Sports News: काशी की कशिश के दोहरी पट दांव की काट नहीं ढूंढ सकीं आस्था, 30 दिन में 3 मुकाबले जीते

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

वाराणसी में प्रतिदिन खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं। क्रिकेट, फुटबाॅल, हैंडबाॅल, हाॅकी सहित कई खेलों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर हो रहा हैं। इसमें खिलाड़ी अपना दम भी दिखा रहे हैं। जीते हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जा रहा है।

Sports News players not find counter to Kashish double putt move won 3 matches in 30 days

Sports News: काशी की कशिश के दोहरी पट दांव की काट जौनपुर की आस्था सिंह नहीं ढूंढ सकीं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कशिश ने मुकाबला 12-2 के स्कोर से जीत लिया। महिला वर्ग की राष्ट्रीय खिलाड़ी कशिश ने एक माह में तीन मुकाबले जीतकर अपना दमखम दिखाया। महिला और पुरुष वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में 80 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाए।

पुरुष वर्ग में सिगरा स्टेडियम के मनीष यादव ने गया सेठ अखाड़े के प्रियांशु को 9-8 के स्कोर से हराया। फ्री स्टाइल में गया सेठ के नागेश्वर ने बरेली के अर्जुन को 10-6 से, अहरक के अशोक ने नैपुरा अखाड़े के आर्यन 5-2 को, गया सेठ अखाड़े के अंशु ने बरेली के दिलावर को 8-5 से, बरेली के जतिन ने वाराणसी के सर्वेश को 6-5 के स्कोर से हराकर कुश्ती जीत ली।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की संघ के महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। इस दौरान मुकेश यादव, कल्लू पहलवान, इमरान, रविंद्र मिश्र, रामू पहलवान मौजूद रहे।

Sports News players not find counter to Kashish double putt move won 3 matches in 30 days
80 बच्चे ले रहे हैं बैडमिंटन का प्रशिक्षण
सिगरा स्टेडियम में पांच इनडोर बैडमिंटन कोर्ट पर सुबह शाम बालक-बालिका वर्ग के 80 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्टेडियम में 100 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। सभी को सुबह छह से नौ बजे और शाम को तीन से छह बजे तक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें 18 वर्ष से कम आयु के बालक बालिका प्रशिक्षण ले रहे हैं।

बैडमिंटन कोच श्यामधर ओझा ने सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों को बैडमिंटन की बारीकियां बताते हुए कहा कि गति और लचीलापन इस खेल में सफलता दिलाने में मददगार होते हैं। बैडमिंटन में प्रवेश लेने की सबसे अच्छी आयु नौ से बारह वर्ष मानी जाती है।

इसे बतौर खेल चुनने वाले खिलाड़ी आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। अच्छा शटलर बनने के लिए प्रतिदिन स्ट्रेंथनिंग के साथ स्ट्रेचिंग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन में औसत से अधिक लंबाई भी मददगार साबित होती है।

Sports News players not find counter to Kashish double putt move won 3 matches in 30 days
फाइन आर्ट्स की टीम बनी रस्साकशी की चैंपियन
सुंदरपुर स्थित धीरेंद्र महिला पीजी कॉलेज में शनिवार को शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतर्विभागीय रस्साकशी प्रतियोगिता हुई। इसमें आठ टीमों के करीब डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल फाइन आर्ट्स और बीएड की छात्राओं के बीच हुआ।
इसमें फाइन आर्ट्स की छात्राओं ने जीत हासिल की। बीएड की टीम दूसरे और बीपीएड की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्या डॉ. नलिनी मिश्रा ने कहा कि जीत-हार से कहीं अधिक प्रतिभाग करना महत्व रखता है। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह ने किया।

चंद्रभान त्रिपाठी स्मृति प्रतियोगिता आज से
पांचवी स्व चंद्रभान त्रिपाठी स्मृति अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता हरिशंकर सिंह स्टेडियम में खेली जाएगी। वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन की इस प्रतियोगिता में 20 अप्रैल तक आठ टीमें खेलेंगी। मुख्य अतिथि उषा सिंह प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगी। उक्त जानकारी बंशीधर त्रिपाठी ने दी है।

स्मृति ट्रॉफी में छह टीमों में होगा मुकाबला
जिला स्तरीय डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति हॉकी परमानंदपुर में खेली जाएगी। इसमें ट्रॉफी के लिए छह टीमों में मुकाबला होगा। आयोजन 14 से 20 अप्रैल तक किया जाएगा। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति जिला स्तरीय सिक्स ए साइड सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता के लिए छह टीमों ने पंजीकरण कराया है। संयोजक हॉकी वाराणसी अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता राउंड रॉबिन के आधार पर होगी। सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा।

कैरम में नगवा शाखा को तीन पुरस्कार
नगवा के लिटिल फ्लावर हाउस में अंतर विद्यालयीय कैरम प्रतियोगिता हुई। कबीरनगर, नगवां, ककरमत्ता और संदहा शाखा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। नगवा शाखा की टीम ने तीन पुरस्कार जीते। शुभारंभ लिटिल फ्लावर हाउस के संस्थापकों के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम समन्वयक तेजू सिंह यादव ने किया।

Sports News players not find counter to Kashish double putt move won 3 matches in 30 days
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ईशा ने जीता रजत
68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय थांगता बालिका वर्ग की अंडर-19 प्रतियोगिता मणिपुर के इंफाल में 7 से 12 अप्रैल तक खेली गई। रामनगर राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा ईशा सिंह गोंड ने यूपी टीम में वाराणसी का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक जीता। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, प्रधानाचार्य साधना राय, अनुराधा पांडेय, डॉ. प्रभाष झा ने खुशी जाहिर की।

कानपुर ने फर्रुखाबाद को 3-2 से हराया
हेलो मीडिया इवेंट मैनेजमेंट और अमर उजाला की ओर से मेजर ध्यानचंद 7-ए साइड हाॅकी टूर्नामेंट शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुआ। पहले मैच में लखनऊ ने मेरठ को 4-1 से हराया। दूसरे मैच में फर्रुखाबाद ने शाहजहांपुर को 5-1 से, तीसरे मैच में प्रतापगढ़ ने प्रयागराज को 3-2 से हराया। चौथे मैच में इटावा ने फतेहपुर को 9-1 से और पांचवें मैच में कानपुर ने फर्रुखाबाद को 3-2 से हराया।

शुभारंभ एडवोकेट मो. रियाज खान ने गुब्बारे उड़ाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। कहा वर्तमान में क्रिकेट के दौर में हॉकी के आयोजन से राष्ट्रीय खेल को बढ़ावा मिलेगा। सरकार खिलाड़ियों का पूरा सहयोग कर रही है।

टूर्नामेंट में कानपुर नगर, मेरठ, शाहजहांपुर, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़ की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मैच में अंपायर की भूमिका मनीष, आलोक, मुईद अहमद, अहसान उलहक, दिव्यांश, खुर्शीद, जैदी, रवि आदि ने निभाई। संचालन एंकर अमित भाटिया ने किया। इस मौके पर संतोष बग्गड़, व्यास गौतम, शिनावर, उज्ज्वल पांडेय, सुभाष दोहरे कोच शाहिद खान मौजूद रहे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई