जारी हुआ कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2′ का नया पोस्टर’, जानें कौन हैं उनकी दुल्हन?

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में कपिल शर्मा हैरान परेशान नजर आ रहे हैं।

Kapil Sharma New film Kis Kisko Pyaar Karoon 2 new poster release know is the bride this time

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है। इसमें वह सिख दूल्हा बने हैं। अब तक फिल्म के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं। इससे पहले ईद और राम नवमी के मौके पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है।

जारी हुआ ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर
‘किस किसको प्यार करूं 2’ का नया पोस्टर बैसाखी के मौके पर रिलीज किया गया है। नए पोस्टर में कपिल शर्मा एक सरदार बने हैं। उन्होंने हल्की गुलाबी रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है। उन्होंने गले में माला पहनी हुई है। कपिल के सामने उनकी होने वाली दुल्हन खड़ी है। दुल्हन का चेहरा कपड़े से ढका हुआ है। दुल्हन ने हाथ में तलवार भी ले रखी है। दुल्हन ने दूसरे हाथ से कपिल का माला पकड़ा हुआ है, जबकि कपिल घबराए हुए हैं।

ईद और राम नवमी पर जारी हो चुके पोस्टर
‘किस किसको प्यार करूं 2’ के निर्माताओं ने 6 अप्रैल को फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया था। इसके कैप्शन में लिखा था ‘आप सभी को श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।’ इससे पहले ईद पर जारी हुए पोस्टर में कपिल एक निकाह समारोह में नजर आ रहे थे

अलग-अलग धर्मों की हो सकती हैं पत्नियां
फिल्म के जारी हो चुके पोस्टरों को देख यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में भी कपिल की कई पत्नियां होंगी, जिनमें से एक हिंदू, एक मुस्लिम और सिख धर्म की होगी।

फिल्म के बारे में
‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं। इसके निर्माता रतन जैन और गणेश जैन हैं। फिल्म में कॉमेडी, भ्रम और तमाशा का ड्रामा देखने को मिलेगा। पहली फिल्म को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इस फिल्म का निर्माण अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया जा रहा है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई