मोहाली में पुलिस एनकाउंटर: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी रवि नारायणगड़िया गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मोहाली में पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी बदमाश रवि नारायणगड़िया गिरफ्तार हुआ है। बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा है।

Police encounter in Derabassi gangster Goldy Brar Ravi Narayangadiya arrested

मोहाली के डेराबस्सी में पुलिस एनकाउंटर हुआ है। डेराबस्सी के लालड़ू के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। आरोपी ने भी पुलिस पर गोली चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके पैर पर गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी रवि नारायणगड़िया घायल हुआ है।

लालड़ू के पास हुई पुलिस मुठभेड़ गोल्डी बराड़ का करीबी रवि नारायणगड़िया के पैर पर गोली लगी है। एक दिन पहले रवि नारायणगड़िया ने अपने एक साथ के साथ मिलकर डेराबस्सी स्थित इमिग्रेशन सेंटर में एक पर्ची देकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपियों का लिंक गोल्डी बराड़ गैंग से है। बदमाशों ने गोल्डी बराड़ के नाम से ही इमिग्रेशन सेंटर संचालक से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी की पिस्टल और स्कूटी बरामद की है। आरोपी को इलाज के लिए डेराबस्सी अस्पताल पहुंचाया गया है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई