Bomb Threats: लाल किला और जामा मस्जिद में बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Hoax bomb threats at Red Fort, Jama Masjid trigger response by security agencies delhi news

राजधानी दिल्ली में लाल किला और जामा मस्जिद में बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों जगहों पर जांच की। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि लाल किला और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम होने की झूठी सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचकर गहन जांच की।

अधिकारी ने बताया कि स्मारकों के परिसर में बम होने के बारे में सुबह 9.03 बजे कॉल आई और टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा, “हमने मौके पर एक दमकल गाड़ी भेजी और गहन जांच की। हालांकि, मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।”

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई