ड्राइवर का कारनामा: कूड़े की गाड़ी ओवर ब्रिज पर की खड़ी, चाभी लेकर हुआ गायब, देर रात लगा लंबा जाम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

देर रात कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को ओवर ब्रिज पर खड़ी कर, चाबी लेकर कहीं चला गया। जिससे वहां जाम लग गया। जाम में लोग होर्न बजा रहे थे, पर कूड़े की गाड़ी वहीं खड़ी थी। देखा तो गाड़ी में कोई नहीं था।

driver parked garbage vehicle over the bridge and disappeared with the keys

अलीगढ़ के नगर निगम ने शहर में निजी कंपनी सुखमा को कूड़ा उठाने का काम दे रखा है। इस कंपनी के एक ड्राइवर की वजह से 9 अप्रैल देर रात जेल ओवर ब्रिज पर लंबा जाम लग गया

सुखमा सन्स कंपनी के कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का ड्राइवर 9 अप्रैल की रात कूड़े की गाड़ी को सिविल लाइन थाना अंतर्गत जेल ओवर ब्रिज पर बीच में  खड़ी कर गया। इतना ही नहीं गाड़ी की चाभी भी लेकर कहीं चला गया। इससे जेल ओवर ब्रिज पर लंबा जाम लग गया। जाम में लोग घंटो फंसे रहे।

पुलिस जेल ओवर ब्रिज पर पहुंची। किसी तरह से कूड़े की गाड़ी को ओवर ब्रिज पर साइड में लगाया गया। तब कहीं जाकर दोनों तरफ से आवागमन सुचारू हुआ और जाम खुला।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई