यात्रीगण ध्यान दें: नई दिल्ली स्टेशन आने वाली पांच ट्रेनों के स्टॉपेज बदले, अब इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी ट्रेन
दिल्ली में रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सुविधा दी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव किया गया है। जिसकी वजह से नई दिल्ली के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी यात्री उतर सकेंगे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली पांच प्रमुख ट्रेनों के स्टाॅपेज में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेनें तिलक ब्रिज, सब्जी मंडी और निजामुद्दीन में भी रुकेंगी। खासकर दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं।
बीते दिनों नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ की वजह से भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना से सबक लेते हुए रेलवे भीड़ कंट्रोल करने के लिए इस तरह के कदम उठा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच बड़ी संख्या में नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेनें चलती हैं।