Preity Zinta and Rekha in Krrish 4: ‘कृष 4′ फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है। ये अपडेट फिल्म में कलाकारों को लेकर है।

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। कुछ दिनों पहले ही निर्देशक राकेश रोशन ने इस बात को स्पष्ट किया कि ‘कृष 4’ को ऋतिक रोशन निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म के बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘कृष 4’ में प्रीति जिंटा और रेखा एक बार फिर नजर आएंगी।
ट्रिपल रोल अदा करेंगे ऋतिक
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ में ट्रिपल रोल अदा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में प्रीति जिंटा, रेखा और विवेक ओबेरॉय भी इस फिल्म में अदाकारी करते हुए नजर आएंगे। बताया जाता है कि फिल्म में भूतकाल और भविष्यकाल भी दिखाया जाएगा, ताकि दर्शकों को कहानी समझ में आए। फिल्म में नई तकनीकि के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, फिल्म रिश्तों और भावनाओं पर ही आधारित होगी।
Author: planetnewsindia
8006478914