आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक कर आगामी कार्यक्रमों को लेकर पदाधिकारियों से की रणनीति तय

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्थान की बैठक सोमवार को संस्थान के जिला कार्यालय बरी वाला मौहल्ला पर आहूत की गई। जिसमें आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने संस्थान के सभी पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर आगामी होने वाले कार्यक्रमों के लिए रणनीति बनाई

वही संस्थान का जल्द विस्तार करने को कहा। इस अवसर पर आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया कि संस्थान पिछले पांच सालों से क्षेत्र में कार्य कर रहा है। ओर गरीबों की लड़ाई लड़कर उनको न्याय दिलवा रहा है। उसी का नतीजा है संस्थान को लोग जानते हैं। आप सब पदाधिकारीगण इसी तरह अच्छे से समाज हित में कार्य करते रहे। गरीबों निर्धनों की मदद करे उनके लिए संस्थान के दरवाजे चौबीस घंटे खुले हैं। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारीगण व समाजसेवी लोग मौजूद थे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई