श्री अक्रूर जी महाराज शोभायात्रा शुक्रवार को, किया ध्वजारोहण

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वाष्र्णेय कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज की शोभायात्रा ग्यारह अप्रैल को श्री वाष्र्णेय महासभा सासनी अध्यक्ष नीरज वाष्र्णेय, महासचिव वकील वाष्र्णेय के तत्वाधान में बडे ही धूमधाम से निकाली जाएगी। जिसके लिए पारस कालोनी स्थित गोला कुंआ महादेव मंदिर परिसर में शोभायात्रा का ध्वजा रोहण लालाबाबू वाष्र्णेय सर्राफ ने संयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया।
सोमवार को श्री अक्रूर शोभायात्रा के संयोजक चंद्रप्रकाश वाष्र्णेय तथा सह सयोजक सुनील वाष्र्णेयएवं श्री अक्रूर जी महाराज शोभायात्रा कमेटी द्वारा श्री गोला कुआं महादेव मन्दिर परिसर में आचार्य अतुल शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना और हवन यज्ञ किया। जिसमें वाष्र्णेय समाज के लोगों ने आहूतियां देते हुए विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान राजीव वाष्र्णेय अध्यक्ष नगर पंचायत सासनी, निर्देश चंद्र वाष्र्णेय प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल, कमल वाष्र्णेय चाकू वाले, जोंटी सभासद, संजय बडेल, महेश कुमार वाष्र्णेय प्रधानाचार्य, सुरेंद्र वाष्र्णेय, निर्मल वाष्र्णेय टिल्लू लाला , धीरेन्द्र गाँधी, पवन वाष्र्णेय, आशीष वाष्र्णेय, अभिषेक वाष्र्णेय, जीतेश वार्ष्णेय, नरेश वार्ष्णेय टीटू,प्रवीण वार्ष्णेय, अजय वाष्र्णेय, नवीन वाष्र्णेय सर्राफ, ममतेश वाष्र्णेय, हिमांशु वाष्र्णेय, डब्बू वाष्र्णेय, अंतेश वाष्र्णेय, बसंती वाष्र्णेय, भगवान वाष्र्णेय, वरुण, आदेश वाष्र्णेय, निशांत वाष्र्णेय, जितेंद्र वाष्र्णेय, आदि वाष्र्णेय समाज के लोग मौजूद थे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई