कानपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने कैंसर पीड़ित पिता से कहा कि प्रापर्टी मेरे हवाले करो और आराम से मर जाओ। इस पर पीड़ित पिता ने बेटे समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

कानपुर के कोहना में प्रॉपर्टी को लेकर एक बेटे ने कैंसर पीड़ित पिता को प्रताड़ित करने के लिए सारी हदें पार कर दीं। बेटे ने पिता को धमकी दी कि प्रॉपर्टी मेरे हवाले करो और आराम से मर जाओ। पीड़ित ने मामले में बेटे समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।तिलकनगर निवासी सुभाष चंद्र गुप्ता ट्रांसपोर्टर हैं। वह कैंसर से पीड़ित हैं। सुभाष के मुताबिक, छोटा बेटा आशीष उनके घर व ट्रांसपोर्टनगर स्थित उनके ऑफिस के मूल दस्तावेज अपने लोन व उधार को चुकता करने के लिए मांग रहा था।
मना करने पर 23 मार्च की देर शाम वह कमरे में घुस गया। गिरेबान पकड़ गाली गलौज शुरू कर दी। धमकी देते हुए कहा कि कितनी बार कहा है कि प्रापर्टी मेरे हवाले करके चुपचाप आराम से मर जाओ लेकिन समझ में नहीं आ रहा है। मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इंस्पेक्टर कोहना अवधेश कुमार ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद है। पिता ने पुत्र समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटाई जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
काले कोट वाले असलहों के साथ पहुंच गए
सुभाष के मुताबिक 25 मार्च को दोपहर लगभग एक बजे वो घर पर अकेले थे। इसी दौरान एक इनोवा गाड़ी से आधा दर्जन लोग उनके घर में घुस आए। गाड़ी से आए लोगों ने काला कोट सफेद शर्ट पहनी हुई थी। उनके हाथों में रायफल बंदूकें थी।
सुभाष के मुताबिक 25 मार्च को दोपहर लगभग एक बजे वो घर पर अकेले थे। इसी दौरान एक इनोवा गाड़ी से आधा दर्जन लोग उनके घर में घुस आए। गाड़ी से आए लोगों ने काला कोट सफेद शर्ट पहनी हुई थी। उनके हाथों में रायफल बंदूकें थी।
घर में आकर आरोपी गाली गलौज करने लगे। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुभाष से कहा कि तुम्हारे मकान पर कब्जा कर लेंगे। इसके बाद आरोपियों ने सुभाष को धमकाया और कुछ जरुरी दस्तावेज व फाइल उनके यहां से जबरदस्ती ले गए।
planet news india
Author: planetnewsindia
8006478914