AMU: कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित, कृतिका कौशल ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

एएमयू के कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। कृतिका कौशल ने टॉप किया है। टॉप तीन में छात्राओं ने ही बाजी मारी है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 3091 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 1386 छात्राएं और 1705 छात्र थे।

AMU class 12th result declared

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। 500 में से 493 पाकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स की विज्ञान छात्रा कृतिका कौशल ने टॉप किया है। वहीं 491 अंकर पाकर एएमयू गर्ल्स स्कूल की रिम्शा जफर खान ने दूसरा और 490 अंक पाकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स की जोया बशीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीबुल्लाह जुबेरी ने बताया कि सत्र 2024-25 की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 3091 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 1386 छात्राएं और 1705 छात्र थे।

विज्ञान वर्ग कृतिका कौशल प्रथम

सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की अर्हमा फातिमा और सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज़) के सैयद अयान रज़ा ने 488 अंक

सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की इफरा खबीर ने 485 अंक

कॉमर्स वर्ग

  1. सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की आयशा सिदरा ने 478 अंक प्राप्त प्रथम
  2. सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की याशिका और एसटीएस स्कूल के दुष्यंत शर्मा ने 475 अंक
  3. सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की नाहिद रिज़वान और एसटीएस स्कूल के आश्रय वार्ष्णेय ने 466 अंक

हयूमैनिटिज़ वर्ग 

  1. रिम्शा ज़फर खान प्रथम
  2. जोया बशीर का दूसरा
  3. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विभा बल्यान ने 489 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान

planet news india 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई