गोंडा बलरामपुर में वक्फ बोर्ड की 6128 संपतिया है प्रशासन उसको खंगालने में लग गया है।

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

गोंडा। एक-दो नहीं, गोंडा और बलरामपुर में 6128 वक्फ संपत्तियां हैं। वहीं, 25 संपत्तियां शिया समुदाय से जुड़ी हुई हैं। दरअसल, पहले बलरामपुर गोंडा का ही हिस्सा था। ऐसे में अब जिलेवार संपत्तियाें की छंटनी की तैयारी की जा रही है ताकि हरेक जिले का अलग-अलग डाटा संकलित किया जा सके।

अंकुर मिश्र

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई