UP : मुजफ्फरनगर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार; दुर्घटना में मां-बेटी समेत चार की मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मेरठ से ईद मिलन के लिए सहारनपुर के गोपाली गांव जा रहे परिवार की कार बरला-बसेड़ा मार्ग पर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

UP: Mother, daughter and two children died in a road accident

मेरठ से ईद मिलन के लिए सहारनपुर के गोपाली गांव जा रहे परिवार की कार बरला-बसेड़ा मार्ग पर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में खुशनुमा (35)  और उसकी बेटी सानिया (15) के अलावा दो बच्चों की मौत हो गई। कार सवार तीन बच्चे घायल हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी जुनैद अपनी पत्नी खुशनुमा (35), बेटी सानिया (15) और किठौर के रछौती गांव की रहने वाली धेवती तूबा और तीन साल की मिरहा पुत्री बिलाल और परिवार के अन्य बच्चों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के गोपाली गांव में जाने के लिए निकले थे।

मंगलवार देर रात बरला-बसेड़ा मार्ग पर उनकी कार गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। चीख-पुकार मचते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। कार सवार मां-बेटी और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि चालक जुनैद, उसका बेटा शादान (14) और मेरठ के खत्ता रोड निवासी जामिल (12) घायल हुए हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई