गांव देदामई में एक बाइक सवार ने ग्रामीण की बकरी पर बाइक चढ़ा दी। बकरी स्वामी द्वारा विरोध करने पर बाइक सवार ने धमकी दी। जिसकी पीडित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दस मार्च 2025 को कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में शिकायत करते हुए गांव देदामई निवासी लक्ष्मी नारायन पुत्र बहोरन सिह ने कहा है कि दिनाक नौ मार्च को करीब साढे छह बजे गांव सिंघर्र निवासी आकाश पुत्र कन्हैया व रोहित पुत्र नरेश ने शराब के नशे में घर के सामने बंधी बकरी के बच्चे पर बाइक चढा दी। जिससे बकरी का बच्चा मर गया। पीडित ने बकरी के बच्चे को बचाने का प्रयास करते हुए नामदों का विरोध किया तो पीडित के साथ दोनों लोगों ने मारपीट की और गालियां देते हुए घर मैं घुस कर जान से मारने को आमदा हो गये। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करतेहुए परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने घटना की शिकायत करते हुए नामजदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीडित ने शिकायत में आकाश और रोहित के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS