IPL 2025: केएल राहुल ने इस तरह लिए केविन पीटरसन के मजे, बैटिंग स्टांस और बोलने के ढंग की नकल की

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

राहुल टीम-बॉन्डिंग इवेंट के दौरान मुस्कुराते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने पीटरसन के अंदाज की नकल भी की। इस पर खुद पीटरसन भी हंसी नहीं रोक सके।

IPL 2025: KL Rahul made fun of Kevin Pietersen, imitated his batting stance and accent, watch video

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती मैच को मिस करने के बाद केएल राहुल 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ डीसी के दूसरे मैच में वापसी कर सकते हैं। पहले और दूसरे मैच के बीच छह दिन के अंतर की वजह से राहुल के पास मैच प्रैक्टिस करने के लिए काफी समय है। राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में वह अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति में आशुतोष शर्मा ने डीसी को एलएसजी पर रोमांचक जीत दिलाई थी। राहुल दिल्ली की टीम से जुड़ चुके हैं और टीम बॉन्डिंग इवेंट के दौरान मजाक मस्ती भी करते नजर आए। उन्होंने टीम के मेंटर केविन पीटरसन पर भी चुटकी ली।

राहुल टीम-बॉन्डिंग इवेंट के दौरान मुस्कुराते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने पीटरसन के अंदाज की नकल भी की। इस पर खुद पीटरसन भी हंसी नहीं रोक सके। उन्होंने डीसी मेंटर केविन पीटरसन के बैटिंग स्टांस और बोलने के स्टाइल की नकर साथी खिलाड़ियों का मनोरंजन किया। राहुल ने स्टांस की नकल करने के बाद वहां मौजूद खिलाड़ियों से पीटरसन के लहजे में पूछा, ‘दोस्त, कोई अनुमान?’ इस पर पीटरसन जोर-जोर से हंसने लगे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई