Budaun News: रोडवेज बस ने बाइक सवार को 20 मीटर तक घसीटा… सिर फटने से मौत; नहीं लगाया था हेलमेट

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बदायूं के बिनावर कस्बा क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। बताया गया कि बस में फंसने से बाइक सवार करीब 20 मीटर तक घिसटता चला गया था।

Roadways bus dragged the bike rider for 20 meters man dies in Budaun

बदायूं के बिनावर कस्बा क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे के नरखेड़ा मोड़ पर बाइक सवार को बरेली डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस में फंसा बाइक सवार 20 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के बारे में जानकारी जुटा रही है।

हादसा बिनावर थाना क्षेत्र में हुआ। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार ग्रामीण नरखेड़ा मोड़ पर रोड़ पार कर रहे थे। इसी बीच बरेली की ओर से आ रही बरेली डिपो की रोडवेज बस ने ग्रामीण की बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक बस के आगे आकर फंस गई। इसके बावजूद बस चालक ने ब्रेक नहीं लगाए। बस चालक बाइक समेत ग्रामीण को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था।

जबरदस्त टक्कर से ग्रामीण का सिर फट गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। भीड़ को देख आरोपी चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ग्रामीण को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने ग्रामीण की पहचान करने में जुट गई है। वहीं, बस व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई