Lakhimpur Kheri: पिल्ले को बचाने के चक्कर में दो पिकअप की भिड़ंत, एक चालक की मौत, दूसरा घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर गूमचीनी चौराहे के पास बुधवार सुबह करीब आठ बजे दो पिकअप वाहन टकरा गए। हादसे में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

Two pickup trucks collided while trying to save a puppy one driver died in lakhimpur kheri

लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में गूमचीनी कस्बे के पास बुधवार की सुबह एक पिल्ले को बचाने के चक्कर में दो पिकअप वाहन की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक मामूली घायल हो गया। वह मौके से भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया

कोतवाली सदर के सैधरी निवासी दिनेश कश्यप पिकअप में श्रीराम टायल्स लेकर लखीमपुर से बेहजम की ओर जा रहे थे। लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर गूमचीनी चौराहे के पास पहुंचे थे कि उसी समय गाड़ी के सामने एक पिल्ला आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में सामने से बेहजम की ओर से आ रही गुड़ भरी पिकअप से उनकी गाड़ी टकरा गई।

वाहन में फंस गया था चालक 
टक्कर में टायल्स भरी पिकअप का चालक दिनेश कश्यप अपनी गाड़ी में फंस गया। जिसे मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क्त के बाद गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई था। जबकि दूसरी पिकअप के चालक को चोटें लगी हैं, लेकिन वह मौके से भाग गया।

जिस पिल्ले को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। उसकी भी दोनों पिकअप के बीच कुचल कर मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दोनों पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। दूसरे चालक का पता लगाया जा रहा है। हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई