Jaunpur Latest News: जौनपुर जिले में व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।

जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोरिडिहा बाजार में सोमवार रात करीब 9 बजे कपड़ा व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पिता शव घर पहुंचते ही उसके दोनों पुत्र बिलखकर रोने लगे
ये है मामला
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के निवासी राहुल कुमार यादव (35) पुत्र शिवप्रसाद यादव की कोइरिडीहा बाजार में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक राहुल कपड़े का व्यापार करता था। राहुल अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों ने बताया कि मृतक राहुल को दो पुत्र हैं। रौनक (10) कक्षा 5 में व लक्ष्य (8) कक्षा 3 में अध्यनरत है।
देर रात जब पिता घर नहीं लौटा तो दोनों बच्चे अपनी मां नीलम से पापा के घर आने की जानकारी लेने की जिद करने लगे। इसी बीच दोनों बच्चे मां को रोते- बिलखते देख रोने लगे। मंगलवार शाम राहुल का शव जब घर पहुंचा तो दोनों बच्चों के साथ ही पत्नी व अन्य लोगों में चीख- पुकार मच गई। दोनों बच्चों को बिलखते देख लोगों की आंखें नम हो गईं।
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई प्रवेश की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914