Shahjahanpur News: कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, चार माह पहले हुआ था निकाह, पति फरार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

शाहजहांपुर के रौसर कोठी गांव में बृहस्पतिवार सुबह नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मृतका के मायकेवालों को उसके पति ने सूचना दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया।

dead body of married woman found hanging from a noose in the room in shahjahanpur

शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई। उसका निकाह चार महीने पहले ही हुआ था। दंपती में विवाद होने की बात भी सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेजा। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

हरदोई जिले के थाना पाली क्षेत्र के गांव सहजनपुर निवासी गुड्डू के बेटे रईस का निकाह थाना रोजा क्षेत्र के हथौड़ा गांव निवासी मोहम्मद रफी की बेटी सहनुम (22) के साथ चार माह पहले हुआ था। शादी के बाद दोनों रौसर कोठी में ही एक मकान में रह रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह मृतका के परिजनों को शौहर रईस ने फोन कर आत्महत्या की सूचना दी और घर से भाग गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी

मौके पर पहुंची पुलिस को शव सहनुम का शव छत के पंखे से दुपट्टे से सहारे लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मौके पर पहुंचे एसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि मृतका के परिजनों के अलावा पति या ससुराल पक्ष का कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई