Shahjahanpur News: हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, हवा में कई बार पलटी, लखनऊ के दंपती समेत चार घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह हादसा हो गया। चालक को झपकी आने के कारण अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में कई बार पलटी और पेट्रोल पंप के पास जाकर गिरी।

Car collided with divider on highway overturned several times in air

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में लखनऊ के रहने वाले दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हाईवे पर बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे एक कार डिवाइडर से टकराई और कई पलटी खाते हुए दूसरी रोड किनारे संत कुमार अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास तक पहुंच गई। भीषण हादसे को देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।

पुलिस ने घायलों को भिजवाया सीएचसी 
गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई थी, लेकिन सभी डरे-सहमे हुए थे। इस बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल दंपती समेत चारों लोगों को सीएचसी भेजा। उनका मोबाइल नंबर लेकर उनके परिजनों को सूचना दी।

कार में सवार सतीश चंद्र कुरैती लखनऊ के गोमतीनगर के विभोरखंड के रहने वाले हैं। वह अपनी पत्नी आशा कुरैती, अंकित और सुरेंद्र के साथ कार से हरिद्वार जा रहे थे। वह बुधवार देर रात घर से निकले थे। कार खुद सतीश चंद्र कुरैती चला रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें झपकी आ गई थी। इस कारण कार अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई