
मोबाइल इस्तेमाल और अन्य उल्लंघनों पर जुर्माना 10 गुना बढ़ा
1 मार्च, 2025 से भारत में नए ट्रैफ़िक दंड लागू हो गए, जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने पर #10,000-$15,000 का जुर्माना और 6 महीने से 2 साल की जेल शामिल है। मोबाइल से गाड़ी चलाने पर अब ₹5,000 का शुल्क लगेगा। नए नियमों में सख्त दंड, जीरो टॉलरेंस नीति के साथ जेल की सजा और सामुदायिक सेवा को अनिवार्य किया गया है, जिसका उद्देश्य सुरक्षित यातायात और कम दुर्घटनाएं हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914