कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिंन्हा के आदेशानुसार एएसपी एवं सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे आॅप्रेशन लंगड़ा के तहत अंतर्राज्यीय गैंगस्टर का शातिर अपराधी कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है। पकडे़ गये बदमाश का एक अन्य साथी भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने अरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह के अनुसार वह जब क्षेत्र में मय हमराह और फोर्स के साथ शांति व्यवस्था में मामूर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव तिलौठी गोपालपुर के निकट दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। प्रभारी निरीक्षक ने सूचना को गंभीरता से लिया और उच्चाधिकारियों को इस सूचना को साझा करते हुए आॅप्रेशन लंगडा की तैयारी कर अपने साथ और पुलिस फोर्स लिया। और गांव तिलौठी गोपालपुर की ओर चल दिए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जैसे ही बदमाशों ने पुलिस जीप देखी तो फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस पार्टी के जवान बाल-बाल बच गये। उधर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए चलाई गई गोली एक बादमाश के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को देखा तो उसकी पहचान राजकुमार उर्फ राजू पुत्र कालीचरन निवासी लालगढी के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अन्तर्राज्यीय अपराधी हैं जो पूर्व में जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध लगभग 02 दर्जन से अधिक चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमे आदि संगीन धाराओं में जनपद हाथरस , अलीगढ, आगरा, दिल्ली अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने पकडे गये बदमाश के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेजा है। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय हमरा और पुलिस फोर्स के मौजूद थे। पुलिस ने पकडे गये बदमाश से एक तमंचा 315 बोर दो खोखा कारतूस 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर और एक स्पलेन्डर प्लस मोटरसाइकिल चोरी बरामद की है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS