बैरिकेडिंग तोड़ ट्रैक पर पहुंचा डंपर… आ गई मालगाड़ी, उड़ गए परखच्चे; एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हादसे में डंपर और मालगाड़ी का इंजन, इलेक्ट्रिक लाइन, पोल, बैरिकेडिंग एवं तार क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद डंपर चालक भी मौके से भाग निकाला। लेकिन, बस्ती जिले के मरवटिया रूधौली निवासी खलासी सोनू चौधरी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे रेलकर्मियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
dumper broke barricading and reached track in Amethi collided with goods train a dozen trains were affected

यूपी के अमेठी में मंगलवार की तड़के लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर भीषण हादसा हो गया। यहां निहालगढ़ के पूरे शोहरत स्थित रेलवे क्रासिंग बंद हो रही थी। इसी समय तेज रफ्तार डंपर रेल क्रॉसिंग के एक साइड का बूम तोड़ते हुए ट्रैक पर पहुंच गया। गेटमैन ने देखा तो फाटक बंद करके भाग गया। इससे डंपर ट्रैक पर फंसा रह गया।

कुछ देर में ही मालगाड़ी आ गई। ट्रेन ट्रैक पर खड़े डंपर को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। ट्रेन में फंसकर डंपर करीब 100 मीटर तक घिसटता रहा। इससे ट्रैक के कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए। लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। रेल परिचालन बाधित हो गया। डंपर के परखच्चे उड़ गए। डंपर की लोहे की चादर ट्रेन के इंजन के आगे की हिस्से में चिपक गई। इंजन के कांच टूट गए।

dumper broke barricading and reached track in Amethi collided with goods train a dozen trains were affected
दरअसल, पूरे शोहरत रेलवे क्रासिंग पर तैनात गेटमैन आनंद हर्ष वर्धन को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से वाराणसी की तरफ जा रही मालगाड़ी के आने का संकेत मिला। इस पर फाटक बंद कर रहा था। इसी बीच रायबरेली से अयोध्या जा रहा डंपर क्रॉसिंग का बूम तोड़ते हुए रेल ट्रैक पर पहुंच गया। डंपर को ट्रैक पर देखने के बाद भी गेटमैन ने क्रासिंग पूरी तरह बंद कर दी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई