Siwan Crime: सीवान में होली की रात एक युवक को घर से बुलाकर चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, इस मामले में पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीवान जिले में रंगों के त्योहार होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं, जब दरौंदा थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक मोहम्मद खालिद को अपराधियों ने एक साजिश के तहत बर्थडे पार्टी के बहाने घर से बुलाया था, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बागौरा गांव की है।
जानकारी के अनुसार, मृतक कयामुद्दीन मियां का पुत्र मोहम्मद खालिद अपने घर पर था। तभी तीन युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे और उसे यह कहकर बुलाया कि बर्थडे पार्टी है, चलो वहां चलना है। खालिद उनके साथ चला गया। कुछ देर बाद खालिद ने फोन कर अपने चचेरे भाई को भी उसी जगह बुला लिया। लेकिन जैसे ही उसका चचेरा भाई वहां पहुंचा, तो दोनों पर वहां मौजूद लोगों ने हमला कर दिया।
हमले के दौरान चचेरा भाई किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जब खालिद के पिता कयामुद्दीन मियां मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी घेरकर पीटा गया। कयामुद्दीन मियां किसी तरह घायल अवस्था में वहां से भाग निकले और परिजनों को पूरी बात बताई। जब परिजन पहुंचे, तब तक अपराधियों ने मोहम्मद खालिद को चाकू से बुरी तरह गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था और मौके से फरार हो गए।
परिजन आनन-फानन में घायल खालिद को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतक के पिता ने साफ कहा कि यह पूरी तरह सोची-समझी साजिश थी और उन्होंने हमलावरों में से एक युवक को पहचान लिया है
Author: planetnewsindia
8006478914