हाथरस, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, नोएडा, पलवल रूट पर भी यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा। दिल्ली में स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है।

होली पर लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज ने तैयारियां कर ली है। 8 मार्च से 18 मार्च तक चालक-परिचालकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली-कानपुर रूट पर 250 और मथुरा-वृंदावन-अलीगढ़ रूट पर 20 बसें चलाई जाएंगी। ज्यादा भीड़ वाले रूटों पर फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।
रोडवेज ने होली के त्योहार को लेकर चालक-परिचालक व स्टाफ के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसमें लगातार ड्यूटी कर लक्ष्य को पूरा करने वाले कर्मियों को वेतन के अलावा अलग से बोनस मिलेगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों को केवल आपातकाल में ही छुट्टी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि हाथरस, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, नोएडा, पलवल रूट पर भी यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा। दिल्ली में स्टाफ की भी तैनाती कर दी गई है। वर्कशाप के स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। रोड पर जाने वाली बसों को बिना जांच-पड़ताल के सड़क पर नहीं दौड़ाया जाएगा। ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।PLANET NEWS INDIA
Author: planetnewsindia
8006478914