दिशा की बैठक: सांसद पहुंचे, लेकिन सातों विधायकों ने बनाई दूरी..सभी ने गिनाई मजबूरी
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में सांसद तो पहुंचे लेकिन सातों विधायकों में से एक भी नहीं पहुंचा। जब बात की गई तो सभी ने अपनी अपनी मजबूरियां बता दीं।

मौका जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का था। सांसद की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी, ब्लाक प्रमुख समेत सभी जनप्रतिनिधि बुलाए जाते हैं। इस मीटिंग में जिले के विकास के लिए विभागों में समन्वय बनाया जाता है। जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे रखते हैं। इस मीटिंग में सभी जिलास्तर के अफसर भी मौजूद रहते हैं। लेकिन कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में सांसद तो पहुंचे लेकिन सातों विधायकों में से एक भी नहीं पहुंचा। जब बात की गई तो सभी ने अपनी अपनी मजबूरियां बता दीं।
कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर को करीब दो बजे सभी विकास गतिविधियों की त्रैमासिक समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद सतीश गौतम ने की। एमएलसी तारिक मंसूर व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे यहां उठाए। यहां कहा गया कि विकास के जो प्रोजेक्ट हैं उनका लोकार्पण और शिलान्यास भव्य कार्यक्रम करके किया जाए। क्योंकि जिले के सभी सात विधायक बैठक से गायब थे लिहाजा कई प्रोजेक्ट पर बात ही नहीं हो सकी। कुछ मुद्दों पर चर्चा करके बैठक का समापन कर दिया गया।