कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में सांसद तो पहुंचे लेकिन सातों विधायकों में से एक भी नहीं पहुंचा। जब बात की गई तो सभी ने अपनी अपनी मजबूरियां बता दीं।

मौका जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का था। सांसद की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी, ब्लाक प्रमुख समेत सभी जनप्रतिनिधि बुलाए जाते हैं। इस मीटिंग में जिले के विकास के लिए विभागों में समन्वय बनाया जाता है। जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे रखते हैं। इस मीटिंग में सभी जिलास्तर के अफसर भी मौजूद रहते हैं। लेकिन कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में सांसद तो पहुंचे लेकिन सातों विधायकों में से एक भी नहीं पहुंचा। जब बात की गई तो सभी ने अपनी अपनी मजबूरियां बता दीं।
कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर को करीब दो बजे सभी विकास गतिविधियों की त्रैमासिक समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद सतीश गौतम ने की। एमएलसी तारिक मंसूर व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने अपने अपने क्षेत्र के मुद्दे यहां उठाए। यहां कहा गया कि विकास के जो प्रोजेक्ट हैं उनका लोकार्पण और शिलान्यास भव्य कार्यक्रम करके किया जाए। क्योंकि जिले के सभी सात विधायक बैठक से गायब थे लिहाजा कई प्रोजेक्ट पर बात ही नहीं हो सकी। कुछ मुद्दों पर चर्चा करके बैठक का समापन कर दिया गया।
पार्टी में किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है। पार्टी एक बड़ा परिवार है, सभी की जिम्मेदारी अलग-अलग हैं। यह एक संयोग है कि कुछ जनप्रतिनिधि बैठक के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। जनता के हित के लिए सभी प्रतिबद्ध हैं। -कृष्णपाल लाला, जिलाध्यक्ष भाजपा
बैठक के मुख्य बिंदु जो तय किए गए
– 2 ड्रोन दीदी टप्पल व धनीपुर में हैं। 29 का और चयन हुआ है।
– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित 25 सड़कों को स्थानीय स्तर पर लोकार्पित कराने और 5 वर्ष तक रखरखाव करने के निर्देश दिए
– पीएम आवास ग्रामीण में 31 मार्च तक होने वाले सर्वे से पूर्व सभी ब्लाक प्रमुख और ग्राम प्रधानों से बैठक की जाए।
– ब्लॉक टप्पल में 100 शैय्या चिकित्सालय के लिए जल्द भूमि देखी जाए।
– जिला खनन अधिकारी टप्पल एवं गौतमबुद्धनगर सीमा पर हो रहे खनन पर पैनी नजर रखें
बोले विधायक
मेरे परिवार के सदस्य दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं। मैं दो दिन से दिल्ली में हूं। – अनिल पाराशर, विधायक कोल
स्वास्थ्य कारणों के चलते घर से बाहर नहीं जा पा रहीं हूं। कई दिनों से परेशानी है। चिकित्सा ले रही हूं।– मुक्ता राजा, शहर विधायक
मैं लखनऊ में हूं। अलीगढ़ लौट रहा हूं। अभी रास्ते में ही हूं। इसी के चलते दिशा की बैठक में शामिल नहीं हो सका हूं।-सुरेंद्र दिलेर, विधायक खैर
मैं एक जरूरी काम से दिल्ली गया था। इस कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाया।– रवेंद्र पाल सिंह विधायक छर्रा
एक जरूरी कार्य के कारण मैं जिले से बाहर हूं, इसलिए बैठक में नहीं जा सका।– ठाकुर जयवीर सिंह विधायक बरौली
विधायक इगलास से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
Author: planetnewsindia
8006478914