
गांव तरैची में एक युवक ने अपने परिजन के साथ मिलकर पत्नी को बुरी तरह से पीटा। उसका एक हाथ और एक पैर तोड़कर कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दर्द से कराह रही पीड़िता को कमरे से बाहर निकाला, जिसके बाद उसके पिता इलाज के लिए ले गए। मामले में पति सहित पांच लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
गांव धनसिंहपुर निवासी छोटेलाल के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी गुड़िया की शादी करीब साढ़े छह साल पहले थाना पालीमुकीमपुर के गांव तरैची निवासी जयप्रकाश के साथ की थी। बच्चा न होने को लेकर करीब साल भर से ससुराल वाले उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार पंचायत भी हुई लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
चार मार्च को पति सहित सास-ससुर ने गुड़िया को बुरी तरह से पीटकर एक हाथ-एक पैर की हड्डी तोड़ दी और एक कमरे में बंद कर दिया। खबर मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर वह घायल बेटी को इलाज के लिए ले जा सके।
Author: planetnewsindia
8006478914