Aligarh Muslim University: होली पर खुले रहेंगे एएमयू के द्वार, खूब उड़ाएं रंग-गुलाल, नहीं होगी रोकटोक

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

नआरएससी हॉल के प्रोवोस्ट प्रो.बीबी सिंह ने बताया कि दो दिन होली खेलने के लिए हॉल में कोई पाबंदी नहीं। सिर्फ एएमयू के छात्र यहां आकर होली खेल सकते हैं।

Decision taken on playing Holi in AMU

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने की लिखित अनुमति से जुड़े प्रकरण का 7 मार्च को एएमयू ने पटाक्षेप कर दिया। साफ कह दिया है कि होली खेलने के लिए एनआरएससी हॉल दो दिन उन सभी छात्रों के लिए खुला रहेगा, जो होली खेलना चाहते हैं। वे जमकर रंग गुलाल उड़ाएं, किसी को कोई आपत्ति या रोकटोक नहीं। बाकी एएमयू परिसर में भी कहीं भी होली खेली जा सकती है। गत वर्षों में भी होली को लेकर कोई मनाही नहीं रही है।

PLANET NEWS INDIA

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई