Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार होली और रमजान, ईद जैसे धार्मिक पावन त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को आयोजित पीस पार्टी एसडीएम प्रज्ञा यादव और क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण की अध्यक्षता में की गई। एसडीएम और सीओ ने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और धर्मगुरुओं के साथ चर्चा करते हुए त्यौहारों को शांति शौहार्द के साथ मनाने हेतु अपील की। सीओ ने कहा कि होलिका दहन के स्थान निर्विवाद होने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि होलिका दहन वहीं किया जाए जहां पूर्व में जगह निश्चित है। उन्होेंने कहा कि शराब पीकर या अन्य नशा कर त्यौहारों पर अराजकता फैलाकर माहौल को खराब करने वाले अथवा फिंजा बिगाडने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि यदि कोई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति त्यौहार पर फिंजा बिगाडने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि नियत समय से पूर्व होलिका दहन न करें। होली मनाते वक्त किसी भी व्यक्ति पर जबरन उसकी मर्जी के खिलाफ होली का रंग और कीचड़ न डालें, क्यों कि ऐसा करने से भी माहौल बिगड सकता है। धार्मिक स्थलों पर रंग डालकर माहौल खराब न करें। बैठक में एसडीएम और सीओ ने सभी लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा। उन्होंने क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सहयोग के लिए उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया। साथ ही सभी को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। बैठक के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं और उनका फीडबैक लिया गया। इस दौरान कोतवाली पुलिस स्टाफ एवं शहर के तमाम लोग मौजूद रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई