शाहजहांपुर में सुबह चौक कोतवाली क्षेत्र में गर्रा पुल के समीप हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार दो डंपरों के बीच में आ गया। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई।

शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर ओवरटेक के प्रयास में दो डंपरों के बीच में बाइक सवार फंस गए। हादसे में दो दोस्तों की मौके ही मौत हो गई। दोनों के क्षत-विक्षत शव देखकर लोग कांप उठे। इस बीच हाईवे पर दो घंटे तक जाम लगा रहा।
हरदोई जिले के थाना पिहानी के मीरपुर गांव निवासी अवधेश (35 वर्ष) व लखीमपुर खीरी जिले के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव महुराइन निवासी ज्ञानेंद्र कुमार (27 वर्ष) तेलंगाना की एक कंपनी में ट्रक चलाते थे। दोनों के परिचित हरदोई जिले के थाना मझिला क्षेत्र के गौरिया निवासी धनीराम का निधन हो गया था। उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए दोनों लोग बाइक से हरदोई जाने के लिए निकले थे।
ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
चौक कोतवाली क्षेत्र में गर्रा पुल के पास ओवरटेक करने के फेर में वे हादसे का शिकार हो गए। बताते हैं कि बाइक सवारों के आगे निकलने के दौरान आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक रफ्तार धीमी कर दी। ऐसे में पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर चालक नियंत्रण नहीं रख सका और आगे वाले डंपर से टकरा गया
चौक कोतवाली क्षेत्र में गर्रा पुल के पास ओवरटेक करने के फेर में वे हादसे का शिकार हो गए। बताते हैं कि बाइक सवारों के आगे निकलने के दौरान आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक रफ्तार धीमी कर दी। ऐसे में पीछे से तेज गति से आ रहे डंपर चालक नियंत्रण नहीं रख सका और आगे वाले डंपर से टकरा गया
डंपरों के बीच में आए बाइक सवार अवधेश और ज्ञानेंद्र की मौके पर मौत हो गई। दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए थे। उनके चेहरे तक पहचाने मुश्किल थे। सूचना पर आरसी मिशन और चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास शुरू किया। दोपहर बाद पोस्टमाॅर्टम हाउस पर पहुंचे परिजन ने शवों की पहचान की।
Author: planetnewsindia
8006478914