जिंदगियों से खिलवाड़: पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार… मची चीख-पुकार, नशे में धुत था ड्राइवर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मोगा में शुक्रवार सुबह एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। बस में लगभग 40 बच्चे सवार थे। बस का चालक शराब के नशे में बस दौड़ा रहा था।

School bus accident in Moga driver was drunk

पंजाब के मोगा में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। मोगा के निहाल सिंह वाला में 35 से 40 बच्चों से भरी एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस में सवार बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। मौके पर लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस की स्पीड यादा थी। इस वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा। स्कूल बस का चालक शराब के नशे में था। वह नशे में धुत होकर बस चला रहा था। ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई