UP: घटनास्थल पर खून ही खून और फटी शर्ट, दोस्तों ने किया दरोगा के बेटे का कत्ल; पानी की बोतल समेत ये सामान मिला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यूपी के देवरिया में दरोगा के बेटे की ईंट से कूंचकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया है। युवक की हत्या उसके घर से महज 50 मीटर दूर स्थित एक खाली प्लाट में की गई।

Deoria Murder Case: एक ही परिवार के 5 लोगों का पोस्टमार्टम करते कांप उठे थे  डॉक्टरों के हाथ, जानें क्‍या बोले? - Deoria Murder Case Doctors hands  trembled while doing postmortem of

यूपी के देवरिया शहर के खरजरवा मोहल्ले में मंगलवार की शाम दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए निकले एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। घटना को घर से 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया। युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी।
घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। जानकारी होने पर एसपी विक्रांत वीर ने मौके का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। इसके बाद घटना में शामिल दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

खरजरवा निवासी संदीप यादव उर्फ मटेलू (19) पुत्र छोटेलाल यादव इंटरमीडिएट का छात्र था। उसके पिता दरोगा हैं। उनकी तैनाती बस्ती में है। संदीप का पढ़ाई में मन कम लगता था और वह गलत सोहबत में पड़ गया।

परिणामस्वरूप नशा का सेवन करने लगा। इसकी जानकारी होने पर पिता उसे अपने साथ बस्ती में रखे थे। संदीप बोर्ड की परीक्षा देने के लिए बस्ती से 23 फरवरी को घर आया था। मंगलवार की शाम करीब तीन बजे वह मां से दोस्त के जन्मदिन में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा

इस पर परिवार के सदस्य उसके मोबाइल पर फोन करने लगे। मोबाइल रिसीव न होने पर परिजन परेशान हो गए। इसी बीच एक युवक ने सूचना दी कि संदीप घायल अवस्था में पड़ा है। घर से निकले तो करीब 50 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ पड़ा था।

केक, शराब और बीयर की बोतल मिलीं
वहां केक और शराब व बीयर की बोतल पड़ी थी। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट थी। ईंट से सिर को कूच कर हत्या की गई थी। घटनास्थल पर ईंट रखा हुआ था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई, जबकि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए।

वहीं एसपी विक्रांत वीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच तेज कर दी। उधर, युवक के मौत की खबर मिलने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। मृतक के पिता छोटेलाल यादव, भाई शिवशंकर यादव, अमन यादव, मां निर्जला देवी, बहन प्रीति का रो-रोकर बुरा हाल था।

आधा दर्जन युवकों से पूछताछ 
शहर के खरजरवा मोहल्ल में संदीप की हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के दोस्त सहित मोहल्ले के करीब आधा दर्जन युवक हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसी बीच पुलिस ने तिलई बेलवा के पास से दो आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस ने तिलई बेलवा के पास से प्रियांशु पटेल पुत्र पंकज कुमार पटेल निवासी पटेलनगर, तमकुहीराज वार्ड नंबर आठ, थाना तमकुहीराज, कुशीनगर हाल पता खरजरवा उर्फ परसिया थाना कोतवाली देवरिया और उदित सिंह उर्फ गोलू पुत्र उपेंद्र कुमार निवासी परसिया उर्फ खरजरवा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया।

प्लाट के चारों तरफ है छह फीट ऊंची दीवार 
संदीप की हत्या उसके घर से महज 50 मीटर दूर स्थित एक खाली प्लाट में की गई। घटना स्थल पर टूटी और बिखरी हुई शराब की बोतलों से लग रहा था कि यहां पार्टी के दौरान एक दूसरे पर बोतलों से प्रहार भी किया गया। एक जगह ज्यादा खून गिरा हुआ था। वहीं, पास में एक कपड़ा खून से रंगा हुआ था।

एक सफेद रंग की फटी शर्ट भी पड़ी हुई थी। शराब की शीशियां और पानी की बोतल यहां वहां बिखरी हुई थी। यह प्लाट चारों तरफ से छह फीट दीवार से घिरा हुआ है। बाहर की तरफ एक गेट लगा हुआ है, जिस पर ताला लगा हुआ है। दीवार के ऊपर नुकीली कीलें लगी हुई हैं। एक तरफ कीले नहीं लगी हैं। शायद उधर से ही युवक कूद कर प्लाट के अंदर गए होंगे।

संदीप की घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद
थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खरजरवा में संदीप यादव की हत्या बाद लगातार हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही थी। मृतक के भाई शिवशंकर यादव की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से आलाकत्ल खून से सना हुआ 2 अदद ईंट बरामद किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि मृतक व हम लोगों के मध्य आपसी विवाद था। मृतक से बातचीत के दौरान हम लोगों द्वारा पास में पड़ी ईंट से उसके सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई