नशा तस्करी मामला: जींद से गिरफ्तार दोनों भाई इतने हजार में शिमला पहुंचाते थे चिट्टा, जांच में हुआ खुलासा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

चिट्टा तस्कर दोनों भाई संदीप शाह के लिए आठ से दस हजार रुपये में दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से शिमला (मौत की डोज) चिट्टा पहुंचाने का काम करते थे।

Drug smuggling: Both the brothers arrested from Jind used to deliver chitta to Shimla for so many thousand rup

पंजाब के जींद से गिरफ्तार चिट्टा तस्कर दोनों भाई संदीप शाह के लिए आठ से दस हजार रुपये में दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से शिमला (मौत की डोज) चिट्टा पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने यह खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी कई सालों से शाह के लिए नशा तस्करी का काम कर रहे थे। मामले में और सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने दोनों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं। इनकी जांच में कई ऐसे वीडियो मिले हैं, जिसमें चिट्टे को पुड़िया में पैक करके छिपाया जाता था। दोनों आरोपियों को अदालत ने 8 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।

आरोपियों के बैंक खातों को भी खंगाल रही पुलिस
पुलिस आरोपियों के बैंक खातों को भी खंगाल रही है, जिससे उनके और शाह के बीच लेनदेन का खुलासा हो सके। अजय उर्फ गांधी और आशीष उर्फ मनीष उर्फ गोस्वामी उर्फ रावण दोनों सगे भाई हैं। पुलिस ने संदीप शाह और सैमुअल उर्फ मार्क की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आए सामने आए तथ्यों के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की है। शिमला में नशा तस्करी के नेटवर्क में गिरफ्तार नाइजीरियन सैमुअल को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया है। पता चला है कि आरोपी त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन में अगरतला से फिरोजपुर जा रहा था। इस दौरान पुलिस की टीम उसका लगातार पीछा करती रही।

ट्रेन से कूद गया था सैमुअल, पुलिस ने ऐसे दबोचा
ट्रेन जब दिल्ली रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर रुकने के लिए धीमी हुई तो आरोपी कूद कर भागने की कोशिश करने लगा। भनक लगते ही पुलिस की टीम ने भी छलांग लगाई और कुछ दूरी पर ही उसे दबोच लिया। अब पुलिस इस मामले में बांग्लादेश बॉर्डर से सटे अगरतला का कनेक्शन तलाश कर रही है। आरोपी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो सकता है। शाह के लिए दूसरे राज्यों से चिट्टा तस्करी करने वाले दोनों आरोपी आठ से दस हजार रुपये हर डिलीवरी का लेते थे। पुलिस इनके बैंक खाते भी खंगाल रही है। पुलिस का साफ संदेश है जो नशा फैलाएगा वो जेल जाएगा।-संजीव कुमार गांधी, एसएसपी शिमला

खुद नहीं करते चिट्टे का सेवन
दोनों आरोपी खुद चिट्टे का सेवन नहीं करते है लेकिन जिले के हजारों युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने में जुटे हुए थे। पुलिस के मुताबिक संदीप शाह ने ऐसे सैकड़ों युवाओं को इस अवैध कारोबार में धकेला हुआ था। यह लोग इसी के इशारे पर दूसरे राज्यों से शिमला और फिर यहां पर नशे की खेप को युवाओं तक पहुंचाने का काम करते थे। इसके अलावा शाह कुरिअर और अन्य माध्यमों से भी नशा तस्करी को अंजाम देता था।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914