Ranya Rao: कौन हैं रान्या राव? सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई हैं साउथ अभिनेत्री

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Ranya Rao: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आइए जानते हैं कौन हैं रान्या राव?

Who is south actress ranya rao accused in gold smuggling know everything about her

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 3 मार्च को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। अभिनेत्री की गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभिनेत्री के पास हवाई अड्डे पर 14.8 किलोग्राम सोना भी जब्त किया गया था। आइए जानते हैं कौन हैं रान्या राव?

रान्या राव कौन हैं?
अभिनेत्री, पुलिस महानिदेशक (पुलिस आवास निगम) रामचंद्र राव की बेटी हैं। उन्होंने मशहूर एक्टर सुदीप के साथ फिल्म ‘मानिक्या’ (2014) में भी काम किया है। कर्नाटक के चिकमगलूर की मूल निवासी रान्या ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बेंगलुरु में दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्होंने साल 2014 में सुदीप द्वारा निर्देशित और अभिनीत कन्नड़ फिल्म माणिक्य से अपने अभिनय की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता की प्रेमिका की भूमिका अदा की थी। इसके बाद अभिनेत्री ने विक्रम प्रभु के साथ साल 2016 की फिल्म ‘वाघा’ से तमिल सिनेमा में कदम रखा। साल 2017 में अभिनेत्री ने अभिनेता गणेश के साथ एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए, ‘पटकी’ के साथ कन्नड़ सिनेमा में वापसी की।

रान्या राव की गिरफ्तारी 
डीआरआई ने पाया कि वह पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं, जिसके बाद एजेंसी ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। इस खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारी 3 मार्च को रान्या के आने से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच गए। वह दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आई थीं और सोमवार शाम करीब 7 बजे उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारी कर रहे जांच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे मामले पर अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उन्होंने स्वतंत्र रूप से काम किया या वह दुबई और भारत के बीच चल रहे किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थीं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई