Bihar News : ‘कुछ लोग मुझे घेरकर मार रहे हैं’- कॉल पर यह सुन दौड़ा आया भाई, सामने देखी मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Inter Student Murder Case : उसने खुद को घिरा देखा तो भाई को कॉल कर बताया कि किन लड़कों ने उसे मारने के लिए घेर लिया है। भाई दौड़ता हुआ आया तो बदहवास हो गया। उसकी आंखों से सामने चाकुओं से गोदकर लड़कों ने दिव्यांशु की जान ले ली।

Bettiah bihar news Inter student stabbed and brutally murdered bihar police investigation today news in hindi

बिहार के बेतिया में एक छात्र को युवकों ने चाकू गोदकर मार डाला। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटी नगर कॉलोनी नहर से पूर्व आरडी लाइब्रेरी के समीप की है। मृतक इंटर की पढ़ाई करता था। हालांकि घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है

मृतक की पहचान पूर्वी करगहिया गांव निवासी राजकिशोर दास के 17 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई प्रियांशु कुमार ने बताया कि उसका भाई अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान आरडी लाइब्रेरी के पास कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे। भाई दिव्यांशु कुमार ने उसे फोन किया और कहा कि भैया मुझे कुछ लोग घेर लिए हैं और मारपीट कर रहे हैं। जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि उसके भाई को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। एक युवक उसकी पीठ में चाकू गोद रहा था। चाकू उसके भाई के सीने को पार कर गई।चाकू मारने के बाद सारे भाग गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

उन्होंने बताया की घटनास्थल पर आरडी लाइब्रेरी के संचालक ओम, सुजित व गौरव सहित कुछ अन्य लोग भी थे। यह आरडी लाइब्रेरी मे रेंट लेकर रहते हैं। घटना के बाद सभी लोग फरार हो गए। घटना के बाद आक्रोशितों ने आरडी कोचिंग में पेट्रोल छिड़ककर आगजनी कर दी। थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया भेज दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बेतिया ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और आवश्यक निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर अग्निशमन की गाड़ी, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और श्वान दस्ता की टीम को भी बुला लिया गया है। घटना के हर एक पहलुओं पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई