UP: तीन साल में करोड़ पति बन गया स्कूल वैन चालक, धर्म परिवर्तन कराने वाली मिशनरी के संपर्क में आकर हुआ कायापलट

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

एक स्कूल वैन चालक जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर में रहता था। तीन साल में उसका कायापलट हो गया। अब वो करोड़पति है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

A van driver becomes a millionaire in three years in Shravasti.

श्रावस्ती जिले के इकौना के एक स्कूल में वैन चलाने वाला हरि सिंह तीन साल में करोड़पति बन गया। कभी प्रधानमंत्री आवास लेने वाला यह वैन चालक आज प्रार्थना सभा के लिए लाखों रुपये का हॉल बनवा रहा है। इतना पैसा इसके पास कहां से आया पुलिस इसकी जांच कर रही

इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर बनकट के मजरा लोनपुरवा निवासी हरि सिंह कुछ वर्ष पूर्व तक इकौना के एक स्कूल में वैन चलाता था। इसके बाद वह पंजाब चला गया जहां मिशनरियों के संपर्क में आने के बाद उसकी कायापलट हो गई। कभी मुफलिसी के कारण फूस के मकान में रहने वाले हरि सिंह को प्रधानमंत्री आवास दिया गया था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व पंजाब से लौटने के बाद उसने अपना जाल फैलाया। पहले छोटे से मड़हे व बाद में फूस के बड़े अहाते में गरीब, मजबूर व बीमार लोगों को आर्थिक स्थिति सुधारने, निरोगी होने व समस्या मुक्त होने के लिए बाइबिल का उपदेश देने लगा।

प्रार्थना सभा में बुलाकर उन्हें ईसाई धर्म ग्रंथ पढ़ने के लिए प्रेरित करने लगा। देखते ही देखते सिर्फ आसपास गांव ही नहीं पड़ोसी जिलों के लोग भी प्रत्येक रविवार को उसके द्वारा कराई जा रही प्रार्थना सभा में शामिल होने लगे। इस बीच इसकी आर्थिक स्थिति में भी गुणात्मक सुधार हुआ।

फूस से आलीशान मकान में रहने वाले हरि सिंह ने न सिर्फ मुर्गी फार्म खोला बल्कि प्रार्थना सभा के लिए विशाल हाल का निर्माण करा रहा है। मिशनरियों का मिशन मुस्लिम अभियान के बाद जब इसकी पोल खुली तो पुलिस इसके आय के स्रोत व बैंक खातों को खंगालने में जुट गई है, फिलहाल हरि सिंह घर छोड़ नदारद है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई