DRI: 12.56 करोड़ मूल्य की बिस्किट्स ले जा रही यात्री गिरफ्तार, बंगलूरू में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बंगलूरू में बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मूल की सोने की छड़ें ले जा रही एक यात्री को रोका।

Directorate of Revenue Intelligence intercepted passenger carrying gold bars valued at Rs 12 Crores

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बंगलूरू में बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मूल की सोने की छड़ें ले जा रही एक यात्री को रोका। वह 3 मार्च 2025 को अमीरात की उड़ान से दुबई से बंगलूरू पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, रोकने के बाद डीआरआई अधिकारियों ने लावेल रोड स्थित उसके आवासीय परिसर की तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती है।

बताया गया कि तलाशी के दौरान 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की गई। यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में कुल जब्ती 17.29 करोड़ रुपये हुई है। 14.2 किलोग्राम की यह खेप हाल के दिनों में बंगलूरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है।PLANET NEWS INDIA

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई