UP: रमजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर दी जाए रियायत, मौलाना शहाबुद्दीन ने योगी सरकार से की मांग

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि रमजान में इफ्तार व सहरी के वक्त एलान की जरूरत होती है। ऐसे में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रियायत दी जाए।

Maulana Shahabuddin Razvi demands relief on the use of loudspeakers during Ramzan from UP government

उत्तर प्रदेश में इन दिनों धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने का अभियान चल रहा है। इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने रमजान में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रियायत देने की मांग की है। मौलाना ने कहा कि रमजान शरीफ का महीना शुरू हो चुका है। इसमें इफ्तार व सहरी के वक्त में एलान की जरूरत होती है। ऐसे समय में लाउडस्पीकर अगर नहीं बजेगा तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रमजान शरीफ के महीने में सहरी और इफ्तार के वक्त मुसलमानों को सहूलियत दी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लाउडस्पीकर उतारने में पक्षपात पूर्ण रवैया न अपनाया जाए। हाईकोर्ट का आदेश सबके लिए है सिर्फ यह आदेश मुसलमान के लिए नहीं है। इसलिए इंसाफ पर आधारित काम होना चाहिए, ताकि हुकूमत पर अवाम का भरोसा बना रहे

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई