UP: 10 दिन पहले हुई शादी…दंपती के साथ हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा, साथ में छोड़ दी दुनिया; दृश्य देख कांप गई रूह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

शादी के बाद पति अपनी पत्नी को 12वीं की बोर्ड परीक्षा दिलाने ले जा रहा था। रास्ते में कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की माैके पर ही माैत हो गई। पत्नी ने इलाज के दाैरान दम तोड़ दिया

आगरा में फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीकरी दूरा मार्ग पर शनिवार दोपहर बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही महिला ने उपचार के दाैरान दम तोड़ दिया। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

राजस्थान के गांव गडसिया बयाना निवासी नरेंद्र (22 वर्ष) पुत्र रामेश्वर पत्नी राधा (20) को बाइक से इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने कागारौल जा रहा था। रास्ते में नूरपुर नहर के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में नरेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पत्नी राधा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सीएचसी भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को आगरा के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजन घायल राधा को उपचार के लिए भरतपुर ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राधा के भाई सचिन व अमन ने बताया कि 18 फरवरी को ही राधा की शादी हुई थी। बताया कि उसकी बड़ी बहन भी उसके पीछे दूसरी बाइक पर अपने मायके जा रही थी। शादी के 10 दिन बाद ही हुई हृदय विदारक घटना में हुई नव दंपती की मौत से परिवार में चीत्कार मच गई।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई