India In Oscars: ‘मदर इंडिया’ से लेकर ‘आरआरआर’ तक ऑस्कर के लिए भेजी गईं ये फिल्में, इन कलाकारों को मिले अवॉर्ड

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

India In Oscars: ऑस्कर अवॉर्ड भारत के समय के मुताबिक तीन मार्च 2025 को आयोजित होने वाला है। 97 सालों में कई ऐसे मौके आए जब भारत के कलाकारों ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि ऑस्कर में भारत की उपस्थिति कब कब रही।

Mother India to RRR films send to oscars satyajit ray and AR Rahmnan won the prize
किसी भी फिल्म को ऑस्कर मिलना बड़ी बात होती है। हर निर्देशक चाहता है कि उसकी फिल्म को ऑस्कर मिले, लेकिन कई बार नॉमिनेट होने के बावजूद फिल्म को ऑस्कर अवार्ड नहीं मिल पाता है। इस बार ऑस्कर का 97वां साल है। इस साल ऑस्कर का कार्यक्रम 3 मार्च 2025 को आयोजित हो रहा है। इस बार भारत से एक फिल्म ऑस्कर के लिए नामांकित हुई है। पिछले साल कोई भी भारतीय फिल्म ऑस्कर नहीं जीत सकी थी। पिछले साल भारत की तरफ से एक डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ‘टू किल ए टाइगर’ नॉमिनेट हुई थी लेकिन उसे अवॉर्ड नहीं मिल सका था। इस खबर में जानते हैं कि 97 सालों के इतिहास में भारत की किन फिल्मों या कलाकारों को अवॉर्ड दिया गया था।

भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजी गई पहली फिल्म
ऑस्कर अवॉर्ड जिसे अकादमी अवॉर्ड भी कहते हैं। इसे साल 1927 में शुरू किया गया। लेकिन पहला अवॉर्ड 1929 में हुआ। 97 सालों के इतिहास में भारत की तरफ से 50 से ज्यादा फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भेजी गईं लेकिन एक भी भारतीय फिल्म को ये अवॉर्ड नहीं मिल सका। भारत की संस्था फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) की तरफ से ऑस्कर में पहली फिल्म ‘मदर इंडिया’ भेजी गई थी लेकिन इसे भी ये अवॉर्ड नहीं मिल सका था।

भारतीय फिल्म को नहीं मिला ऑस्कर अवॉर्ड
माना जाता है कि भारत की फिल्म ‘गांधी’ और ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिला। लेकिन यह भारतीय फिल्में नहीं थीं। ये फिल्में भारत में शूट हुईं थीं लेकिन इनके निर्देशक विदेशी थे। ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के डायरेक्टर डैनी बॉयल थे। गांधी फिल्म के निर्देशक रिचर्ड एटनबरो थे। भारत की तरफ से भेजी गईं फिल्में ‘मदर इंडिया’, ‘सलाम बॉम्बे’ और ‘लगान’ ही ऐसी फिल्में हैं, जो ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन तक पहुंच पाईं लेकिन इन फिल्मों को भी ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिल सका।

इन भारतीय कलाकारों को मिला ऑस्कर अवॉर्ड
भारत की तरफ से 13 कलाकार ऐसे रहे हैं, जिन्हें अब तक ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला। इनमें से 8 भारतीय कलाकार ऐसे हैं, जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड्स मिला है।
भारत से कैसे चुनी जाती हैं फिल्में?
भारत की संस्था फिल्म फेडेरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) किसी भी फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए सभी फिल्म एसोसिएशंस से एंट्री मंगवाती है। इसके बाद इन सभी फिल्मों को इस संस्था के सदस्य देखते हैं। फिर सितंबर में एफएफआई सितंबर में बताता है कि कौन सी फिल्म ऑस्कर में भेजी जाएगी। अपनी फिल्म को ऑस्कर में भेजने का दूसरा तरीका ये है कि कोई भी निर्देशक अपनी फिल्म अकेडमी को सीधे भेज सकता है। इसमें सरकार का कोई दखल नहीं होता है।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914