
सुभद्रा’ योजना जो की ओडिशा मे भाजपा का सरकार आने के बाद पांच साल मे 50000 रुपये राज्य के जोग्य महिलाओं को दिया जा रहा है उसका आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है. 31 मार्च के अंदर आवेदन करने वालों को एकमुश्त पैसा मिलेगा। राखी पूर्णिमा पर एक साथ 3 किस्तों में मिलेगा पैसा। उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा जी ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने आगे कहा, ”अब तक ‘सुभद्रा’ एक करोड़ से ज्यादा का जादुई आंकड़ा छू लेगी.’ उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह इतिहास है कि 8 महीने में एक करोड़ महिलाओं को ‘सुभद्रा’ मिलीं. हमारी किस्मत. हमने लाख कहा. 98 लाख लाभार्थियों को पहले ही सुभद्रा रुपये मिल चुके हैं। जो बाकी है उसका भुगतान हम अगली 6 तारीख को कर देंगे. इसलिए उपमुख्यमंत्री जी ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, सुभद्रा टीम, महिला बाल विकास, अंग कार्यकर्ताओं, बैंक मित्रों, मीडिया मित्रों और जो भी इस कार्य मे जुडे है सबको को धन्यवाद दिया।
राज्य में सुभद्रा की पहली किस्त के 4 चरणों में अब तक 98 लाख लाभार्थी शामिल हो चुके हैं. 4 चरणों में 98 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त के 5-5 हजार रुपये मिल चुके हैं. बैंक खातों से आधार लिंक होने और डीबीटी की समस्या के कारण 1 लाख 70 हजार लाभर्तिओं को रुपये नहीं मिल सके. जबकि ये सुभद्रा की पहली किस्त के आखिरी लाभार्थी हैं, इन्हें 5वें चरण में 6 मार्च को पहली किस्त का पैसा मिलेगा। 8 तारीख को सभी करीब 1 करोड़ लाभार्थियों को दूसरी किस्त मिलेगी।
इस योजना का देख रेख खुद ही उपमुख्यमंत्री श्रीमती प्रभाति परिडा जी कर रहे हैं।
मनोज कुमार त्रिपाठी
स्टेट हेड, ओडिशा
प्लानेट न्यूज़ इंडिया
Author: planetnewsindia
8006478914