GST: प्रदेश के टॉप 10 में अलीगढ़ की कंपनी 8 वें स्थान पर, पांच साल में 747 करोड़ बढ़ी वसूली

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अलीगढ़ जिले में अरबपतियों के बढ़ने के साथ ही बीते एक वर्ष में जीएसटी में 224 करोड़ की कर वसूली भी बढ़ी है।

Aligarh company is at 8th place in the top 10 of the state in paying GST

प्रदेश में सबसे अधिक राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अदा करने में टॉप-10 कंपनियों में अलीगढ़ की भी एक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की स्थानीय शाखा शामिल है। कंपनी ने टॉप-10 सूची में 8 वें स्थान पर जगह बनाई है। जीएसटी मद में कंपनी ने 393 करोड़ रुपया अदा किया है।

पूरे चालू वित्तीय वर्ष के संदर्भ में देखें तो गत वर्ष जनवरी तक 1647.16 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी। इस बार विभाग 13.02 फीसदी आगे है और प्रदेश में उनका जोन राजस्व वसूली में तीसरे नंबर पर है। शेष समय में चालू वित्त वर्ष के लक्ष्य के मुताबिक वसूली कर ली जाएगी।- श्याम सुंदर, अतिरिक्त आयुक्त, जीएसटी, अलीगढ़ जो

अलीगढ़ जिले में अरबपतियों के बढ़ने के साथ ही बीते एक वर्ष में जीएसटी में 224 करोड़ की कर वसूली भी बढ़ी है। विभाग का स्थानीय जोन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्य 2937.25 करोड़ रुपये के सापेक्ष अब तक 1861.59 करोड़ रुपये ही वसूल कर सका है। शेष दो महीनों में उसे एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व वसूली करनी है। इसके लिए विभाग कवायद करने में जुट गया है।

जीएसटी 5 साल में 747 करोड़ रुपये बढ़ी वसूली
वित्तीय वर्ष- रुपये (करोड़ में)
2019-20 – 1238.61
2020-21 – 1167.01
2021-22 – 1490.48
2022-23 – 1760.69
2023-24 – 1985.97

PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914