सहारनपुर जनपद के थाना ननौता और एंटी नारकोटिक्स टीम ने सूचना के बाद नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है।

सहारनपुर जनपद के थाना ननौता और एंटी नारकोटिक्स टीम ने सूचना के बाद नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार नशा तस्करों से नौ क्विंटल पांच किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।जिसकी अनुमानित कीमत 1.81 करोड़ रूपये है
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर बिन्दर पुत्र जयमल निवासी कैथल, नितिन कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हस्तिनापुर, कुलदीप पुत्र टेहल सिंह निवासी कैथल, जगदेव सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बरीवाला मुक्तसर पंजाब है।
Author: planetnewsindia
8006478914

