India’s Got Latent: ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में हुए विवाद की वजह से समय रैना परेशान हैं। ऐसे में कई यूजर ने तन्मय भट्ट से पूछ लिया है कि आप समय रैना का स्टैंड क्यों नहीं ले रहे हैं। इस पर तन्मय ने जवाब दिया है।

तन्मय भट्ट ने साथी कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। तन्मय को समय रैना का मार्गदर्शक कहा जाता है। पिछले महीने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की तरफ से समय रैना के शो पर भद्दी टिप्पणी किए जाने के बाद उन्हें अदालती मामलों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
क्यों नहीं ले रहे समय का स्टैंड?
अपने ऊपर बन रहे मेम्स पर तन्मय अक्सर यूट्यूब वीडियो बनाते हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की है, इस पर यूजर ने उनसे पूछ लिया कि वह रणवीर अल्लाहबादिया मामले में समय रैना का पक्ष क्यों नहीं ले रहे हैं? इस पर तन्मय ने जवाब दिया ‘जो कुछ भी हो रहा आखिर ये लोग उस पर कोई स्टैंड क्यों नहीं ले रहे हैं?’ उनके साथी रोहन जोशी भी पैनल में मौजूद थे। तन्मय ने कहा ‘मैं सच में यहां अपना काम कर रहा हूं, इससे ज्यादा आपको क्या सपोर्ट चाहिए
Author: planetnewsindia
8006478914

