Railways: होली विशेष ट्रेनें शुरू करने में जुटा रेलवे, इन राज्यों के बीच शुरू हो सकती है 700 से ज्यादा ट्रेनें

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

रेलवे से जुड़े सूत्रों होली पर यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे की तरफ से करीब 700 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों को यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश आदि राज्यों के बीच चलाया जाएगा।

प्रयागराज महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। पिछले 44 दिन में 65 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो जाएगा। इसी बीच अब भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार को देखते हुए तैयारियां शुरु कर दी है। होली के त्योहार पर हजारों लोग अपने घर जाते है। इसे देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से अधिकांश की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

रेलवे से जुड़े सूत्रों होली पर यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे की तरफ से करीब 700 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों को यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश आदि राज्यों के बीच चलाया जाएगा। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी के कोच की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। रेलवे ने यह फैसला 24 फरवरी से ही नियमित ट्रेनों की सभी कैटेगरी में वेटिंग लिस्ट बढ़ने के बाद लिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि, महाशिवरात्रि के स्नान के बाद यात्रियों की प्रयागराज रूट पर भीड़ कम होने की उम्मीद है। इसके बाद होली पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनों को देशभर से चलाना शुरू किया जाएगा। हालांकि, कई जोनल रेलवे की तरफ से 23 फरवरी से ही करीब तीन दर्जन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों में खास तौर पर दिल्ली से पटना, दरभंगा, वाराणसी, गोरखपुर, भुवनेश्वर, कानपुर, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई,  लखनऊ, देहरादून, गुवाहाटी, भोपाल और झांसी आदि शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

रेलवे की तरफ से होली पर घर जाने वालों की भारी भीड़ और वेटिंग लिस्ट बढ़ने के बाद स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है। पिछले साल होली के मौके पर रेलवे ने 621 ट्रेनों का संचालन किया था, लेकिन इस बार भीड़ बढ़ने की संभावना के चलते 700 ट्रेनों को चलाने का प्लान किया गया है। इधर, भारतीय रेलवे की तरफ से 23 फरवरी से होली के मद्देनजर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर जाने का प्लान बना रहे है तो इन ट्रेनों की लिस्ट देख सकते है।

महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस से यूपी के सूबेदारगंज तक के लिए ट्रेन 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज स्पेशल चलाई जा रही है। यह ट्रेन मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से सुबह 11 बजे चलेगी और शाम को 5 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। ट्रेन 04126 बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन मुंबई से बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, रुपबस, फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट, टुंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा रेलवे की ओर से फिलहाल 28 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेनें अलग-अलग शहरों से चलाई जाएंगी. जिससे लोगों को सुविधा हो सके। इनमें से कुछ ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

वहीं, ट्रेन संख्या 01469 वीकली स्पेशल 11 मार्च 2025 और 18 मार्च 2025 को पुणे से 15.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01470 वीकली स्पेशल 12 मार्च और 19 मार्च को नागपुर से 8 बजे चलेगी और उसी दिन रात 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी।  ट्रेन नंबर 01151 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी रेलवे स्टेशन से 06 मार्च और 13 मार्च को 00.20 बजे चलकर उसी दिन 13.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. वहीं वापसी में 01152 वीकली स्पेशल 06 और 13 मार्च को दोपहर 2.15 बजे चलकर अगले दिन सीएसएमटी स्टेशन पर सुबह 03.45 बजे पहुंच जाएगी। 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को CSMT-नागपुर-CSMT साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 00.20 बजे चलेगी और उसी दिन नागुपर 15.10 बजे पहुंचे जाएगी. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 02140 नागपुर से 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को रात 8 बजे चलेगी और अगले दिन सीएसएमटी रेलवे स्टेशन पर दिन 1.30 बजे पहुंचेगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई