प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में फव्वारा चौराहे के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा का झंडा लगाए काले रंग की स्कार्पियो में सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवकों का पीछा कर वारदात को अंजाम दिया।

कर्नलगंज थाना पुलिस ने सलोरी के रहने वाले शशांक के मामा सचिन कुमार की शिकायत पर हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे मम्फोर्डगंज स्थित फव्वारा चौराहा स्थित बीएसए कार्यालय के पास भांजा शशांक उर्फ अमन अपने किसी काम से गया था।


पुलिस जांच में पता चला है कि जिस काली रंग की स्कॉर्पियो से वारदात को अंजाम दिया गया है। उस गाड़ी में नंबर प्लेट यूपी-32 का था। जब डिटेल निकाली गई तो पता चला कि यह नंबर स्कॉर्पियो का नहीं, बल्कि नेक्सन कार का है, जोकि लखनऊ में किसी रामअवतार के नाम पर नंबर रजिस्टर्ड है। जांच में पता चला कि यह स्कॉर्पियो नामजद सूरजभान की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

शशांक के पिता शिवकुमार यादव बांदा जिले में सेल्स टैक्स अधिकारी हैं। मंगलवार दोपहर दो बजे वह रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि शशांक इकलौता बेटा था। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएससी करने के साथ ही एक कार एजेंसी में सेल्समैन था। आपस में कुछ भी पुरानी रंजिश हो, लेकिन मारना नहीं चाहिए था। शशांक पर कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं था। हत्यारों को सजा मिलेगी, तभी उनको इंसाफ मिलेगा।
पुलिस की जांच में पता चला कि नामजद आरोपियों में सभी छात्र हैं। इनका आपस में गुट बना हुआ है। शशांक और शुभम पहले दोस्त थे। चर्चा ऐसी भी रही कि गर्लफ्रेंड को लेकर शशांक को मौत के घाट उतारा गया है। वहीं, देर-शाम करीब पांच बजे मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस की दो टीमें उक्त लोगों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

बता दें कि प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में फव्वारा चौराहे के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा का झंडा लगाए काले रंग की स्कार्पियो में सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवकों का पीछा कर वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान तेलियरगंज निवासी शशांक सिंह यादव (24) के रूप में हुई है।
मूलरूप से थाना नवाबगंज क्षेत्र स्थित जगदीशपुर निवासी शशांक सिंह तेलियरगंज में किराए के मकान में रहता था। सोमवार की शाम सिविल लाइंस स्थित चाइना टाउन दृष्टि कोचिंग के सामने शशांक की स्कार्पियो सवार बदमाशों से किसी बात को लेकर झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों से शशांक की पुरानी रंजिश थी। बात बिगड़ने के बाद खतरा देखकर शशांक अपने दोस्तों के साथ बाइक से भागने लगा। इस पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया। फव्वारा चौराहे के पास पहुंचते ही शशांक ने बाइक खड़ी कर डंडे से स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया। तभी बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली शशांक के सीने में जा लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। दोस्तों ने गंभीर रूप से जख्मी शशांक को बेली अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित किया।
चौराहे पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह दुकान से सामान लेने जा रहा था। तभी गोली की आवाज सुनी। ऐसा लगा कि किसी ने पटाखा फोड़ा है। तभी उसने देखा कि तेजी से एक काले रंग की स्कार्पियो निकली। वहीं एक युवक जमीन पर लहूलुहान पड़ा था। इसके बाद उसके दोस्त उसे अपने साथ ले गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर दी। देखते ही देखते पूरे चौराहे पर सन्नाटा पसर गया।
Author: planetnewsindia
8006478914


