सोलन से पंचकूला आने वाले हाईवे पर रविवार सुबह पांच बजे हुए एक दर्दनाक हादसे में चार युवकों की माैत हो गई। कार सवार परवाणु से पंचकूला आ रहे थे। जैसे ही वे बिटना कॉलोनी के पास पहुंचे तो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
शिमला हाईवे पर बिटना के नजदीक सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे की तरफ से तेज रफ्तार कार टकराते हुए घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार चार युवकों में से एक युवक छत टूटने से 10 फीट दूर जा गिरा। दूसरा युवक खिड़की से बाहर निकल गया और दो कार के अंदर ही फंसे रहे।
पिंजौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रुपेश चौधरी ने बताया कि जन्मदिन मनाने के लिए दो कार से सात दोस्त परमाणू हिमाचल घूमने गए थे। रविवार सुबह सभी लौट रहे थे। वरना कार पर चार दोस्त अध्ययन बंसल, अदीप, चिराग और वैभव बैठे हुए थे। दूसरी कार में तीन दोस्त पीरमुच्छला निवासी निहार जीत, ढकोली निवासी पाशूल और सेक्टर-5 एमडीसी निवासी जैश यादव सवार थे। पार्टी खत्म होने के बाद सभी घर की तरफ आ रहे थे।
टायर फटने से हुआ हादसा
जांच अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पूछताछ में पता चला कि कार सवार युवक हिमाचल प्रदेश से जन्मदिन मनाने के बाद पंचकूला की तरफ आ रहे थे। वरना कार का अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे उनकी मौत हो गई।
परिजनों से मिलने मोर्चरी पहुंचे हाईकोर्ट के जज
हादसे के बाद सेक्टर-6 सिविल अस्पताल पहुंचे परिजन एक दूसरे को समझते नजर आए। कोई गले लगकर रोता रहा तो कोई आंखों से दूसरे के आंसू साफ करते हुए नजर आया। हादसे से चार की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे के बाद हाईकोर्ट के एक जज सेक्टर-6 अस्पताल में परिजनों से मिलने पहुंचे।
जांच में जुटी पुलिस
पिंजौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रुपेश चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना कार सवारों के पीछे आ रही दूसरी गाड़ी के युवकों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम पहुंची। मृतकों के परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर सड़क पर खड़े ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Author: planetnewsindia
8006478914



