Bihar News: सीएसपी लूटकांड का तीन घंटे में खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार; हथियार, नकदी और चोरी की बाइक बरामद

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Vaishali News: पुलिस ने बताया कि लूट की योजना चार बदमाशों ने मिलकर बनाई थी। इनमें से दो बदमाशों ने सीएसपी के अंदर घुसकर लूट को अंजाम दिया, जबकि दो अन्य बाहर निगरानी कर रहे थे। मुख्य साजिशकर्ता लूट के पैसे लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है

वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में हुई सीएसपी लूटपाट की घटना का पुलिस ने महज तीन घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य अपराधी रुपयों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, 25,000 रुपये नकदी और एक चोरी की बाइक बरामद की है।

वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि बुधवार दोपहर गोरौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी साह मार्केट स्थित पीएनबी के सीएसपी केंद्र से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और तीन घंटे के भीतर तीन बदमाशों को धर दबोचा।

एसपी के अनुसार, लूट की योजना चार बदमाशों ने मिलकर बनाई थी। इनमें से दो बदमाशों ने सीएसपी के अंदर घुसकर लूट को अंजाम दिया, जबकि दो अन्य बाहर निगरानी कर रहे थे। मुख्य साजिशकर्ता चंदन कुमार लूट के पैसे लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार अपराधियों में शामिल सनी कुमार ने सीएसपी के अंदर जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। जबकि नितेश कुमार ने हथियार उपलब्ध कराया था। वहीं, सोनू कुमार की बाइक का इस्तेमाल अपराध में किया गया था।

गोरौल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूट की वारदात में शामिल अपराधी नारायणपुर बेदौलिया गांव में बिरेंद्र महतों के घर पर छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सशस्त्र बल के साथ घेराबंदी कर छापामारी की। पुलिस को देखकर चार अपराधी घर से भागने लगे, लेकिन तीन को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि चंदन कुमार फरार हो गया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से हथियार और नकदी बरामद की। सनी कुमार के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, दो कारतूस और 5,000 रुपये नकदी, नितेश कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस और 10,000 रुपये नकदी और सोनू कुमार के पास से दो कारतूस और 10,000 रुपये नकदी बरामद हुई। तीनों अपराधियों ने पूछताछ में सीएसपी लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सनी कुमार पिता टुनटुन महतो निवासी ग्राम नारायणपुर बेदौलिया थाना गोरौल जिला वैशाली, नितेश कुमार पिता उपेन्द्र महतो और सोनू कुमार पिता रामदयाल राय निवासी ग्राम लोदीपुर राजखंड थाना गोरौल जिला वैशाली शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, नितेश कुमार पहले से आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट (कांड संख्या 442/20) और एनडीपीएस एक्ट (कांड संख्या 520/22) के तहत केस दर्ज हैं।

एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि तीन घंटे में लूटकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही फरार अपराधी चंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई