Mathura News: आंधी से टूटे विद्युत पोल, बारिश से गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

नौहझील/मथुरा। क्षेत्र में बुधवार रात लगभग 2 बजे आई तेज आंधी से जहां विद्युत पोल टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई, वहीं बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। खेत में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई। वहीं सरसों व आलू की फसल में कम नुकसान की संभावना है। अचानक बदले मौसम को देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं।

किसानों ने गेहूं की फसलों में यूरिया देकर हाल ही में पानी लगाया था, बारिश और तेज हवा के कारण उनकी गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई। गांव रायपुर, सुहागपुर, हसनपुर, मानागढ़ी, खाजपुर, रामगढ़ी, चांदपुर, मिट्ठोली, अवाखेड़ा, कटैलिया, सिंगौनी सहित क्षेत्र के ज्यादातर किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल में बालियां आने के कारण इस समय वजन बढ़ गया है।

किसान अशोक शर्मा, वीरेश पाठक, लक्ष्मीनारायण पाठक, ओमवीर, अर्जुन सिंह आदि ने बताया कि गेहूं की लगभग 25-30 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई है। अगेती गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। आलू की खुदाई पर भी असर पड़ेगा।

10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति रही ठप
नौहझील क्षेत्र में बुधवार देर रात आई तेज आंधी के चलते क्षेत्र की 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। एसडीओ लाल बहादुर सिंह ने बताया कि तेज आंधी के कारण जाफरपुर खादर में 33 केवी लाइन का जंपर उड़ने और ठेनुआं व छिनपारई फीडर पर दो विद्युत पोल टूट गए। बुधवार रात 2 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। सुबह 11 बजे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई