Crime: दरोगा का खास बताकर तीन युवकों का हंगामा…दो चालकों के साथ की हाथापाई, पुलिस ने रातभर रखा हवालात में

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

अल्मोड़ा में नशे की हालत में तीन युवकों ने गांधी चौक पर जमकर हंगामा काटा। सड़क के बीच बाइक खड़ी करके जाम लगाया। दरोगा का खास बताकर दो चालकों के साथ हाथापाई की। पुलिस ने तीनों को मंगलवार रात हवालात में रखा।

नशे की हालत में तीन युवकों ने गांधी चौक पर जमकर हंगामा काटा। सड़क के बीच बाइक खड़ी करके जाम लगाया। दरोगा का खास बताकर दो चालकों के साथ हाथापाई की। पुलिस ने तीनों को मंगलवार रात हवालात में रखा। कैंची धाम क्षेत्र से भ्रमण कर तीन युवक नशे में धुत मंगलवार रात गांधी चौक पर पहुंचे। जब नशा चढ़ा तो इन्होंने सड़क पर बाइक खड़ी कर दी। इन युवकों ने पहले एक टैक्सी चालक को रोका और उसके साथ मारपीट की।

द्वाराहाट की तरफ सब्जी लेकर जा रहे कैंटर चालक ने बाइक की फोटो खींच ली। इससे गुस्साए युवकों ने कैंटर चालक को भी पीट दिया। सूचना पर पुलिस के सामने युवकों ने दरोगा को अपना खास बता दिया। कोतवाल अशोक धनखड़ ने तीनों को पकड़कर इनका मेडिकल कराया। तीनों का चालान कर बुधवार सुबह छोड़ दिया गया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई